Hindi, asked by asiyashaikh0610, 3 months ago

अ पत्रलेखन
अपने मित्र / सहेली को गरमी की छुट्टीयों में अपने घर बुलाने के लिए पत्र लिखिए।अपने मित्र सहेली को गर्मी की छुट्टियों में अपने घर बुलाने के लिए पत्र लिखिए ​

Answers

Answered by govindyadav6434
7

राम चाल,कृष्ण नगर

अंधेरी (ईस्ट) मुंबई

महाराष्ट्र 400059

विषय: इस वर्ष तुम्हारे परीक्षा के अंत होते ही तुम्हे गर्मी कि छुट्टियों में मेरे घर आने के लिए आग्रह करता हूँ।

मेरे प्यारे दोस्त

इस वर्ष तुम्हारे 9वी क्लास कि अंतिम परीक्षा अप्रैल में लगभग

समाप्त होने वाला है। तो तुम्हारे गर्मी कि छुट्टिया यादगार बनाने

के लिए तुम्हे मेरे घर आने के लिए निमंत्रित करता हूँ। पिछले साल

के जैसे इस साल भी वैसे ही बितने वाला है। उदाहरण के तौर पे

हम बगीचे में आम तोड़ने जाएँगे ,खुले आसमान में पतंग उडाएंगे

और क्रिकेट खेलंगै।आशा करता हूँ कि जल्द से जल्द तुम्हे यह

चिठ्ठी मिले छोटी को मेरा प्यार

मेरे सच्चे मित्र

नकुल

Similar questions