Hindi, asked by dn3312820, 2 months ago

(अ) पयार्यवाची शब्द लिखिए ।
2. सम्राट 3. कानन 4. मयूर
5. शिव
1 गंगा​

Answers

Answered by hansa1985
3

Answer:

1-देवनदी

2-नरेश

3-जंगल

4-शिखावल

5-महादेव

Answered by Anonymous
457

Answer:

⚘ उत्तर :-

पयार्यवाची शब्द लिखिए ।

1) गंगा

  • ➤ लकनंदा, भागीरथी, मंदाकिनी, 

2) सम्राट

  • ➤ बादशाह, शंहशाह, महाराजा,

3. कानुन

  • ➤ कायदा, नियम, विधान।

4) मयूर

  • ➤ मोर, नीलकंठ, सारंग

5) महादेव

  • ➤ भोलेनाथ, नीलकंठ, शिव

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

⚘ अधिक जानकारी :-

पर्यायवाची शब्द -

पर्याय’ का अर्थ है- ‘समान’ तथा ‘वाची’ का अर्थ है- ‘बोले जाने वाले’ अर्थात जिन शब्दों का अर्थ एक जैसा होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द कहते हैं।

पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। 

जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते है।

\rule{200}2

उदाहरण -

  • ➠ अंत- समाप्ति, अवसान, इति,
  • ➠ सूर्य - दिनकर, दिवाकर, रवि, 
  • ➠ फूल - पुष्प, सुमन, कुसुम, मंजरी

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित अन्य प्रश्न

मां का समानार्थी शब्द लिखिए

https://brainly.in/question/36251271?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=questiono

Similar questions