Hindi, asked by shj0776819, 11 months ago

a poem in Hindi my mother my shade ( 8 lines) or any poem related to my mother ( 10 or 8 line )

Answers

Answered by Anonymous
2

Hey mate on google there are many poems search there na I can give u answer... xD

माँ सब जानती है,

तुझे खुद से भी ज्यादा पहचानती है,

लाख कोशिश कर तू छिपाने की,

तेरे हर सुख-दुख को वो जानती है | …1

खुद जागकर तुझे सुलाती है,

खुद रोकर तुझे हंसाती है,

तन्हा रहती है खुद मगर,

तेरा साथ हमेशा निभाती है,

माँ सब जानती है | …2

जब तुझे चोट लगे तो सिसकती है माँ,

जब तू गलती करे तो समझती है माँ,

तू ही तो है माँ का लाडला,

जब तेरी आँखे भीगे आंसुओं से,

तो अपना आँचल देती है माँ,

माँ सब जानती है | …3

उसकी हर दुआ कबूल है,

वो तो ममता का एक फूल है,

शायद तभी भगवान से भी ऊपर आती है माँ,

एक सच्चा दोस्त कहलाती है माँ,

तुझे ना हो फुर्सत एक पल भी उसके लिए,

उसका हर पल हर लम्हा है तेरे लिए,

माँ सब जानती है | …4

पर आज मैं दूर हूँ,

खुद से मजबूर हूँ,

उलझा हूँ ज़िन्दगी के सफर में,

चल रहा हूँ माँ तेरे सपनो की डगर पे,

चाहत है तुझे खुश रखने की,

मुझे पता है माँ तू सब जानती है |

Similar questions