Hindi, asked by BrainlyGood, 1 year ago

A poem in Hindi on cleanliness sanitation.. For Swatch Bharat Abhiyan (Clean India Campaign) .
Swachchata par ek padya ya kavita.

स्वच्छता पर एक पद्य या कविता..
--- स्वच्छ भारत अभियान के तीन साल के अवसर पर

Answers

Answered by kvnmurty
11

स्वत्छता में है जानें तो अपार शक्ति ,
जल्दी जलायें अपने दिमाग अंदर बत्ती ।
स्वच्छता ही है सच्ची देश भक्ति,
कि सारा मुल्क पाए रोगों से मुक्ति ।

फिजूल खर्च से बचे तेरी मेरी संपत्ति,
जीवन में सब पायें उन्नति
तीन तीन साल अभियान की हैं बीतीं ,
गंदगी भूत जो बची, मारकर जला उसकी चिति ।

हो सके हमरे गाव शहरों की प्रगति,
चाहिये सिर्फ स्वच्छता की इकाई पत्ती ।
खुशी से गर्व करे सारी भारत जाति,
मिले गांन्धीजी की आत्मा को शांति ।

kvnmurty: Click on the red hearts thanks above
duragpalsingh: great poem sir
apparnaraj: it is gr8...osm as usual :D
abhi178: nice poem sir . i also tried . :)
Answered by abhi178
6


स्वच्छ पर्यावरण , निर्मल काया खुशहाल राष्ट्र की पहचान है ।
आज हमने कसम खायी है , अस्वच्छता दूर भगानी है ।।

मलेरिया , डायरिया , डेंगू  आदि अस्वच्छता के हथियार हैं ।
हमे  झुकाने हमेशा रहते ये तैयार हैं ।
झुके न हमारा मस्तक इस हेतु बल हमे लानी है ।
आज हमने कसम खायी है अस्वच्छता दूर भगानी है ।।

सुनो हे भाई , सुनो हे बहनों जन-जन ये बातें फैलानी है ।
मन का मंदिर है देवालय , स्वच्छता का मंदिर शौचालय है ।
रखे स्वच्छ घर व आँगन बिमारियाँ दूर भगानी है ।
आज हमने कसम खायी है अस्वच्छता दूर भगानी है ।।

घर - घर हो शौचालय एवं उपयोग करना कुड़े - दान है ।
आज हमने कसम खायी है , अस्वच्छता दूर भगानी है ।।

उपयोग करे जैविक वस्तु का , पॉलीथिन दूर भगानी है।
उचित प्रबंधन हो कचरे से बनता प्राकृतिक खाद व गैस है ।
आज हमने कसम खायी है अस्वच्छता दूर भगानी है ।।

जाग उठा विश्व सहित हमारा हिन्दूस्तान है ।
जन-जन पहूँचे लहर स्वच्छता की अनको अभियान जारी है  ।
सफल रहे सारे अभियान , आज हमने ठानी है ।
आज हमने कसम खायी है अस्वच्छता दूर भगानी है ।।




kvnmurty: Good. Rhyming, informative, to the point and soft. Well written
abhi178: thank you sir :)
duragpalsingh: Nice. Cool
BrainlyGood: Good poem. Thanks a lot
Similar questions