A poem in Hindi on cleanliness sanitation..
Swachchata par ek padya ya kavita.
स्वच्छता पर एक पद्य या कविता..
--- स्वच्छ भारत अभियान के तीन साल के अवसर पर ।
Answers
Answered by
27
स्वत्छता में है जानो अपार शक्ति
जल्दी जलाव अपनी दिमाग की बत्ती ।
स्वच्छता ही है सच्ची देश भक्ति
कि सारा मुल्क पाए रोगों से विमुक्ति ।
फिजूल खर्च से बचेगी हमारी संपत्ति
तेरी भी तो जरूर हो सके उन्नति ।
तीन तीन साल हैं बीतीं
गंदगी भूत को मार , जला उसकी चिति ।
अब तो मान ले कि
स्वच्छता है प्रगति की इकाई पत्ती ।
जल्दी जलाव अपनी दिमाग की बत्ती ।
स्वच्छता ही है सच्ची देश भक्ति
कि सारा मुल्क पाए रोगों से विमुक्ति ।
फिजूल खर्च से बचेगी हमारी संपत्ति
तेरी भी तो जरूर हो सके उन्नति ।
तीन तीन साल हैं बीतीं
गंदगी भूत को मार , जला उसकी चिति ।
अब तो मान ले कि
स्वच्छता है प्रगति की इकाई पत्ती ।
HappiestWriter012:
Great!
Answered by
19
नमस्ते मित्र!!!✨✨✨
सुनो!सुनो !सूनो!
हो गया स्वच्छ भारत के तीन साल ,
हमारे लक्ष्य हुआ बेमिसाल ।।
हर घर घर ,गली गली ,
लहर चल गया मोदी का यह अभियान
देश हुआ स्वच्छ हमारा#⃣⛎⛎
देश हमारा स्वच्छ हुआ।।।।।।(1)
सारा जगत भला दिखता हैं।
अगर रहे स्वच्छ भारत हमारा ।।।
नूतन स्वर से गाउँगी।।
स्वच्छ रहो,स्वच्छ रखो।
साफ कर देश का कण -कण
सोने जैसा चमकाऊँगी ।
जैसे पहले देश था हमारा
सोने का चिड़िया
वैसे ही बनाउगी ।।!!
मिल कर हिस्सा लिए सब ने
फल भी सब को मिला।!!
सुनो सुनो !!!!
स्वच्छ रहो !!स्वच्छ रहो!!
Hope it is helpful ⛎⛎✨✨✨✨✨
I don't know it is good or bad....Sry for mistakes.....
सुनो!सुनो !सूनो!
हो गया स्वच्छ भारत के तीन साल ,
हमारे लक्ष्य हुआ बेमिसाल ।।
हर घर घर ,गली गली ,
लहर चल गया मोदी का यह अभियान
देश हुआ स्वच्छ हमारा#⃣⛎⛎
देश हमारा स्वच्छ हुआ।।।।।।(1)
सारा जगत भला दिखता हैं।
अगर रहे स्वच्छ भारत हमारा ।।।
नूतन स्वर से गाउँगी।।
स्वच्छ रहो,स्वच्छ रखो।
साफ कर देश का कण -कण
सोने जैसा चमकाऊँगी ।
जैसे पहले देश था हमारा
सोने का चिड़िया
वैसे ही बनाउगी ।।!!
मिल कर हिस्सा लिए सब ने
फल भी सब को मिला।!!
सुनो सुनो !!!!
स्वच्छ रहो !!स्वच्छ रहो!!
Hope it is helpful ⛎⛎✨✨✨✨✨
I don't know it is good or bad....Sry for mistakes.....
Similar questions