Hindi, asked by kapil9458, 1 year ago

A poem in hindi on importance of food to be junk food or slogan

Answers

Answered by HemanthBHK
1

स्वस्थ आहार का सेवन करें, शरीर को सेहतमंद रखें ।

रोज़ समय पर हो भोजन, ध्यान रखे यह बात जन-जन ।

जैसा हो व्यक्ति का आहार, वैसा ही हो उसका विचार ।

हाई कैलोरी भोजन लें, पर व्यायाम करना न भूलें ।

जंक फ़ूड से बचें, जरा विवेक से काम लें ।

स्वस्थ संतुलित हो आहार, ऊर्जा दे शरीर को अपार ।

फल सब्जी आनाज का सेवन बढ़ाएँ, फ़ास्ट फ़ूड से बचें और शरीर को स्वस्थ बनायें ।

कोशिकीय अपूरण दूर करें, पोषक अन्न का सेवन करें ।

जलवायु के अनुसार भोजन करें, मौसमी सब्ज़ियों का उपयोग करें ।

सदैव करें स्वस्थ आहार का सेवन, श्रेष्ठ आरोग्य रहे हर क्षण ।

शरीर रहे तंदुरुस्त, उचित आहार बनाये चुस्त ।

स्वस्थ आहार लें, अनेक बिमारियों से बचें ।

बाहर का भोजन कम करें, घर का भोजन ग्रहण करें ।

साफ़ सफाई पर ध्यान दें, भोजन संक्रमण रहित रखें ।

Similar questions
Math, 1 year ago