Hindi, asked by bijaysahaperfectchoi, 1 year ago

A poem on against sports in hindi

Answers

Answered by samar3766
1

Explanation:

खेलों की दुनिया का जादू,

खेल हमें सिखलाते.

आओ बच्चों आज तुम्हे मैं,

एक बात बतलाऊं.

खेलों का कितना महत्त्व है?

यह तुमको समझाऊं.

खेलों से सब कुछ मिल सकता,

हमको हँसते गाते.

खेल...

खेल-खेल में सारे बच्चे,

सेहत खूब बनाते.

उछल कूद कर मस्ती करते,

जीवन का सुख पाते.

यह आनंद बिना पैसे का,

हम खेलों से पाते.

खेल...

खेल खेलने से ही बच्चों,

खेल भावना आती.

खेल-खेल में जीवन के सब,

बिगड़े काम बनाती.

हार जीत से उपर उठ कर,

हम आदर्श बनाते.

खेल...

रुपया-पैसा, धन-दौलत सब,

खेलों से मिल जाता.

सचिन घुमा कर अपना बल्ला,

लाखों लाख कमाता.

नाम और धन पाकर दोनों,

फूले नहीं समाते.

खेल...

खेलों की दुनिया का जादू,

खेल हमें सिखलाते.

Similar questions