Hindi, asked by smritiyp, 1 year ago

a poem on India 's beauty in hindi

Answers

Answered by Deepmala15April2005
47
जहाँ हर चीज है प्यारी
सभी चाहत के पुजारी
प्यारी जिसकी ज़बां
वही है मेरा हिन्दुस्तां

जहाँ ग़ालिब की ग़ज़ल है
वो प्यारा ताज महल है
प्यार का एक निशां
वही है मेरा हिन्दुस्तां

जहाँ फूलों का बिस्तर है
जहाँ अम्बर की चादर है
नजर तक फैला सागर है
सुहाना हर इक मंजर है
वो झरने और हवाएँ,
सभी मिल जुल कर गायें
प्यार का गीत जहां
वही है मेरा हिन्दुस्तां

जहां सूरज की थाली है
जहां चंदा की प्याली है
फिजा भी क्या दिलवाली है
कभी होली तो दिवाली है
वो बिंदिया चुनरी पायल
वो साडी मेहंदी काजल
रंगीला है समां
वही है मेरा हिन्दुस्तां

कही पे नदियाँ बलखाएं
कहीं पे पंछी इतरायें
बसंती झूले लहराएं
जहां अन्गिन्त हैं भाषाएं
सुबह जैसे ही चमकी
बजी मंदिर में घंटी
और मस्जिद में अजां
वही है मेरा हिन्दुस्तां

कहीं गलियों में भंगड़ा है
कही ठेले में रगडा है
हजारों किस्में आमों की
ये चौसा तो वो लंगडा है
लो फिर स्वतंत्र दिवस आया
तिरंगा सबने लहराया
लेकर फिरे यहाँ-वहां
वहीँ है मेरा हिन्दुस्तां

smritiyp: thank u
Deepmala15April2005: welcome
smritiyp: bhav of the the poem
Answered by GeniusShweta
6
'Colourful Personified! ' This is precisely what can be said 
When one sees the natural beauties of India, so rich and varied. 

It is here that you can see chilly mountains crowned with white snow 
It is here that you can experience hot deserts under the Sun's full glow. 

It is here that you can find lush green forests with wildlife so rich 
It is here that you can see a blue sea with a spectacular beach. 

Everything that you find in the world is found in this land 
Whether it is a tropical forest or a desert with golden sand. 

You just name it and India has the feauture 
Varieties of natural attractions, exactly at par with India's rich culture. 

Proud to say, I am a child of this land 
The amazing and beautiful India, my dear Motherland.


Hope this helps u....

plz mark as brainliest answer...
Similar questions