Hindi, asked by vanshma5356F, 10 months ago

A poem on teej festival in hindi​

Answers

Answered by sp6559568
8

ƘɑѵíԵɑ..

हरियाली तीज पर कविता

हरियाली तीज…

हल्की-हल्की फुहार है

ये सावन की बहार है

संग यारो के झूले आओ

आज तीज का त्यौहार है ।

झूम उठते है दिल सभी के

इसके गीतो के तराने से

जुड जाते है टूटे सम्पर्क

बस झूलने के बहाने से ।

इस तीज के पावन मौके पर

मिलकर झूला झूले आओ

एक दूजे के सहयोग से

आसमान को छूले आओ ।

गुजियाँ खाओ, घेवर खाओ

जितने चाहो मेवा खाओ

पर छोटे-बडो के लिये हमेशा

दिल मे रखो सेवा भाव ।

एक जुट होकर आओ सारे

एक ही सुर मे गाओ सारे

यही कहते है संस्कार हमारे

मिल जुलकर तीज मनाओ सारे ।।

հօԹҽ íԵ հҽӀԹՏ մ ʍɑԵҽ...

Similar questions