Hindi, asked by Akash97141, 8 months ago

A prandhi vachak kisse kehte hai

Answers

Answered by kaurgurwansh007
1

Explanation:

ऐसे शब्द जिनका संज्ञा या सर्वनाम में जानने के लिए प्रयोग होता है, जैसे कौन, क्या आदि वे शब्द प्रश्नवाचक विशेषण कहलाते हैं।

इन विशेषण शब्दों का प्रयोग करके हमें संज्ञा या सर्वनाम के बारे में ज्यादा जानकारी मिल जाती है। जैसे: यह व्यक्ति कौन है ?, यह चीज़ क्या है ? आदि।

प्रश्नवाचक विशेषण के उदाहरण

तुम कौन सी वस्तु के बारे में बात कर रहे हो?

ऊपर उदाहरण में जैसा कि आप देख सकते हैं कौन शब्द का इस्तेमाल किया गया है। इस शब्द का प्रयोग करके संज्ञा के बारे में अधिक जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है। हम जानते हैं की जब किसी शब्द का प्रयोग करके संज्ञा के बारे  में अधिक जानकारी लेने की कोशिश की जाती है, तब वहाँ प्रश्नवाचक विशेषण होता है।

अतः यह उदाहरण प्रश्नवाचक विशेषण के अंतर्गत आयेगा।

यह जहाज क्या होता है ?

जैसा कि आप ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं कि क्या शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस शब्द का प्रयोग करके किसी वस्तु के बारे में जानने की कोशिश की जा रही है। हम जानते हैं की जब किसी शब्द का प्रयोग करके संज्ञा के बारे  में अधिक जानकारी लेने की कोशिश की जाती है, तब वहाँ प्रश्नवाचक विशेषण होता है।

अतः यह उदाहरण प्रश्नवाचक विशेषण के अंतर्गत आयेगा।

मेरे जाने के बाद कौन यहाँ आया था ?

ऊपर दिए गए उदाहरण में जैसा कि आप देख सकते हैं कौन शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस शब्द का प्रयोग करके पीछे से आने वाले व्यक्तियों के बारे में यानी व्यक्तिवाचक संज्ञा की जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है।

हम जानते हैं की जब किसी शब्द का प्रयोग करके संज्ञा के बारे में अधिक जानकारी लेने की कोशिश की जाती है, तब वहाँ प्रश्नवाचक विशेषण होता है।

अतः यह उदाहरण प्रश्नवाचक विशेषण के अंतर्गत आयेगा।

विकास के साथ कहाँ गए थे तुम ?

जैसा की आप ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं यहां

इस लेख के बारे में यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो उसे आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

Plz follow me dear plzzz

Answered by babagurdev32
0

Answer:

....... goollllll.... kop

Similar questions