Science, asked by renukaburman61, 5 months ago

(a)

स्थिति में मोमबत्तीक्यों जलती रहेगी? कारण लिखिए।​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

Answer

पहली स्थिति में , मोमबत्ती बिना किसी समस्या के निर्बाध रूप से जलती रहती है।

(i) मोमबत्ती की ज्वाला कम्पन नहीं करती है तथा सामान्य रूप से जलती है।

(ii) नहीं। ज्वला निर्बाध रूप से जलती रहती है।

(iii) हाँ मोमबत्ती की ज्वाला अप्रभावित रूप से जलती रहती है।

मोमबत्ती निर्बाध रूप से जलती है क्योंकि चिमनी के नीचे लगे गुटके से हवा का प्रवाह लगातार बना रहता है।

(b) दूसरी स्थिति में, कुछ सेकेंड के बाद मोमबत्ती बुझ जाती है।

(i) मोमबत्ती की ज्वाला कम्पन करते हुए कुछ सेकेंड बाद बुझ जाती है।

(ii) मोमबत्ती की ज्वाला कम्पन करते हुए बुझ जाती है।

(iii) ज्वाला निर्बाध रूप से नहीं जलती है तथा कुछ सेकेंड बाद बुझ जाती है और धुँआ देती है।

मोमबत्ती की ज्वाला कम्पन करते बुझ जाती है तथा धुँआ देती है क्योंकि चिमनी के नीचे गुटका हटा देने के कारण हवा के प्रवाह के लिए कोई स्थान नहीं होता है।

(c) तीसरी स्थिति में,

(i) मोमबत्ती की ज्वाला कम्पन के साथ तुरत ही बुझ जाती है।

(ii) मोमबत्ती की ज्वाला कम्पन करती है और बुझ जाती है तथा धुँआ देती है।

(iii) मोमबत्ती की ज्वाला बुझ जाती है।

चिमनी के नीचे तथा ऊपर कहीं से भी हवा का प्रवाह नहीं होने के कारण मोमबत्ती की ज्वाला तुरत ही कम्पन के साथ बुझ जाती है तथा पूरा चिमनी धुँए से भर जाता है। क्योंकि हवा दहन के लिए आवश्यक है।


kriska: galat
Anonymous: toh report kardo muje nahi pata tha ye galat hai maine book mein se dekh ke likha tha sorry
Similar questions