A report on school sports day in hindi
Answers
Answered by
59
The Sports Day began at 8:30 am. Prior to the races started, we had a basic Opening Ceremony. Initially, the Principal made a speech. At that point, every one of the students stood up and sang the school tune. Finally, two students hung the school flag. At that point, the M.C. stated, 'The exciting occasions will begin.'
There were around 900 students. The vast majority of them were contenders and observers. Some of them were the officers and individuals from the cheering groups. There were four Houses. Red House, Yellow House, Blue House and Green House. A large portion of the competitors joined the prominent occasions like High Jump, Long Jump, 200meter race et cetera. They all got great results. Some of them got awards and a Form Four young lady of Green House broke the Grade B high bounce record!
Every one of the schoolmates had a good time and had a memorable Sports Day.
There were around 900 students. The vast majority of them were contenders and observers. Some of them were the officers and individuals from the cheering groups. There were four Houses. Red House, Yellow House, Blue House and Green House. A large portion of the competitors joined the prominent occasions like High Jump, Long Jump, 200meter race et cetera. They all got great results. Some of them got awards and a Form Four young lady of Green House broke the Grade B high bounce record!
Every one of the schoolmates had a good time and had a memorable Sports Day.
Answered by
176
विद्यालय के खेलकूद दिवस पर एक रिपोर्ट
दिनांक ०९ जनवरी २०१८ को हमारे विद्यालय का वार्षिक खेलकूद दिवस हर्षोउल्लास से मनाया गया । कार्यकम का उद्घाटन सुबह ८ बजे माननीय खेलकूद मंत्री श्री राजवर्धन सिंह के करकमलों द्वारा रिबन काट व मशाल प्रज्वलित कर किया गया । इसके पश्चात उन्होंने खिलाडियों को सम्बोधित कर उनकी सराहना करी तथा कामना की कि वे निश्चित रूप से खेलों में भारत का नाम रोशन करेंगे । विधालय के प्रधानाध्यापक ने भी खिलाडियों को नसीहत दी की खेल को ही जीतने या हारने के लिए नहीं अपितु खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए । शारारिक शिक्षा की अध्यापिका ने शिक्षा में खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्पष्ट किया की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता हे जिससे एकाग्रता बढ़ती हे । विभिन्न खेलकूद प्रतियोगताओं के पश्चात सभी विजेताओं को ट्रॉफी देकर पुरुस्कृत करा गया । सभी विद्यार्थियों को नाश्ता भी वितरित किया गया । विद्यालय के कप्तान द्वारा अगले साल फिर मिलने के वादे के साथ धन्यवाद प्रारित किया गया । निःसंदेह यह दिन मेरी स्मृति में अविस्मरणीय रहेगा ।
दिनांक ०९ जनवरी २०१८ को हमारे विद्यालय का वार्षिक खेलकूद दिवस हर्षोउल्लास से मनाया गया । कार्यकम का उद्घाटन सुबह ८ बजे माननीय खेलकूद मंत्री श्री राजवर्धन सिंह के करकमलों द्वारा रिबन काट व मशाल प्रज्वलित कर किया गया । इसके पश्चात उन्होंने खिलाडियों को सम्बोधित कर उनकी सराहना करी तथा कामना की कि वे निश्चित रूप से खेलों में भारत का नाम रोशन करेंगे । विधालय के प्रधानाध्यापक ने भी खिलाडियों को नसीहत दी की खेल को ही जीतने या हारने के लिए नहीं अपितु खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए । शारारिक शिक्षा की अध्यापिका ने शिक्षा में खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्पष्ट किया की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता हे जिससे एकाग्रता बढ़ती हे । विभिन्न खेलकूद प्रतियोगताओं के पश्चात सभी विजेताओं को ट्रॉफी देकर पुरुस्कृत करा गया । सभी विद्यार्थियों को नाश्ता भी वितरित किया गया । विद्यालय के कप्तान द्वारा अगले साल फिर मिलने के वादे के साथ धन्यवाद प्रारित किया गया । निःसंदेह यह दिन मेरी स्मृति में अविस्मरणीय रहेगा ।
Similar questions