Hindi, asked by payalbajaj51, 1 year ago

A rhyme on moons n stars in Hindi for grade 2

Answers

Answered by anisha123
1
चाँदछोड़ो अब वो बात पुरानी,
सूत कातती बुढ़िया की कहानी.

आओ सच्ची बात बतायें,
चाँद है कैसा, तुम्हे बतायें.

पर्वत ऊँचे, गड्ढे गहरे,
भांति-भांति के पत्थर बहुतेरे.

ऑक्सीजन का नाम नहीं है,
भार का कोई काम नहीं है.

चाँदनी जो हमें पहुँचाता,
रोशनी वो सूरज से पाता.

ऐसा वक़्त वो आयेगा,
सपने सच कर जायेगा.

चाँद पर एक बस्ती बसायेंगे,
मामा के घर तब जायेंगे.
-

anisha123: if this has helped you, then pls click on thanks
anisha123: You are so selfish
Similar questions