Social Sciences, asked by nookasanjay1718, 2 months ago


अ) साइकिल चोरी हो जाने पर थानेदार के नाम शिकायती पत्र लिखिए।

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

महोदय,

मैं आज प्रातः लगभग १० बजे खारी बाबली में घर का सामान खरीदने गया था. मैंने आगरा वालों की मशहूर दुकान न. ४० के सामने साइकिल रखी उसे ताला लगाया तथा मिठाई खरीदने के लिए दुकान में चला गया मिठाई खरीदने में मुझे मुश्किल से दस मिनट लगे होंगे बाहर आकर देखा तो मेरी साइकिल गायब थी इधर इधर पूछताछ करने पर भी कुछ न लगा.

मेरी साइकिल हीरो कंपनी ही है उसका न. ५०४७८९३ है रंग नीला है घंटी टोकरी करियर और चैन कवर लगा हुआ था मडगार्ड के पिछले पर मेरा नाम भी अंकित है यह साइकिल मैंने दस दिन पूर्व खरीदी थी उसकी रसीद मेरे पास सुरक्षित है. मुझे पता चला है कि आजकल साइकिल चोरी की अनेक घटनाएँ घट रही हैं कृपया मेरी साइकिल खोजने में सहायता करें:

धन्यवाद सहित

दिनांक १३/०३/२०१७

भवदीय

रमेश सिंह

५. सरोजिनी नगर

नयी दिल्ली.

Explanation:

Similar questions