Hindi, asked by gkumar15204, 6 months ago

a)
सामान्य और निम्नस्तरीय वस्तुएँ​

Answers

Answered by manzoornawazkhan
1

Answer:

طنججسفنجططنجسططنجسجنطسطسجس

Answered by varshabishnoik
0

Answer:

मांग फलन उपभोक्ता की वस्तु के लिए मांग तथा इसकी कीमत के बीच का संबंध है जबनी वस्तुएं दी हुई हो किसी वस्तु की मांग तथा इसकी कीमत के बीच संबंध के अध्ययन के स्थान पर हम उपभोक्ता की किसी वस्तु के लिए मांग तथा उपभोक्ता की आय के संबंध का भी अध्ययन कर सकते हैं उपभोक्ता की आय में वृद्धि होने पर किसी वस्तु के लिए उपभोक्ता की मांग बढ़ या घट सकती है और यह वस्तु के स्वरूप पर निर्भर करता है अधिकतर वस्तु जिनका चयन उपभोक्ता करता है उसकी मात्रा में वृद्धि होती है जब उपभोक्ता की आय में वृद्धि होती है तथा वस्तु की मात्रा में कमी आती है जब उपभोक्ता की आय में कमी आती है ऐसी वस्तुएं सामान्य वस्तुए कहलाते हैं अतः एक उपभोक्ता की मांग सामान्य वस्तु के लिए उसी दिशा में गति करती हैं जिस दिशा में उपभोक्ता की आय लेकिन कुछ ऐसी भी वस्तुएं हैं जिनके के लिए मांग उपभोक्ता की आय के विपरीत दिशा जाती हैं ऐसी वस्तुओं को निम्न स्तरीय वस्तु है कहा जाता है उपभोक्ता की आय जैसे-जैसे बढ़ती है निम्न स्तरीय वस्तु के लिए मांग घटती जाती है और आय जैसे-जैसे घटती है निम्न स्तरीय वस्तुओं की मांग बढ़ जाती है निम्न स्तरीय वस्तुओं के उदाहरण हैं जैसे निम्न स्तरीय खाद्य पदार्थ मोटे अनाज

कुछ वस्तुए किसी उपभोक्ता के लिए आय के कुछ स्तरों पर सामान्य वस्तु हो सकती हैं तथा अन्य स्तरों पर निम्न स्तरीय वस्तु हो सकती हैं उपभोक्ता की आय यदि अत्यंत नीचे के स्तर पर है तो उसकी आय के बढ़ने पर निम्न कोटि के खाद्यान्नों के लिए उसकी मांग बढ़ जाएगी लेकिन एक स्तर के बाद उपभोक्ता की आय यदि बढ़ जाती है तो ऐसे खाद्यान्नों के लिए उसकी मांग घट सकती हैं

Similar questions