Hindi, asked by kunaldeo4546, 1 year ago

अंसुवन जल सींची-सींची,प्रेम - बेलि बोई ।
अब तो बेल फैल गई, आनंद - फल होई ।

Answers

Answered by bhatiamona
25

अंसुवन जल सींची-सींची,प्रेम - बेलि बोई ।

अब तो बेल फैल गई, आनंद - फल होई ।

इन पंक्तियों में मीरा अपने भाव को बता रही है कि किस प्रकार उन्होंने कृष्ण जी की भक्ति की है|

मैंने कृष्ण के प्रेम को उन्होंने ऐसे ही नहीं पाया है इसके लिए उन्होंने बहुत त्याग और दुखों को सहना पड़ा है|  अब यह बेल चारों और ओर फ़ैल गई है| इसमें आनंद रूपी फल लग रहे है| अब कृष्ण की प्रेम रूपी बेल फल-फूल रही है| अब इससे आनंद रूपी फल की प्राप्त हो रहे है| वह इसे खोना नहीं चाहती है|

      कुछ पाने के लिए प्रतीक्षा परनी पड़ती है| बीज बोने के एक दम बाद फल नहीं मिलते है हमें प्रतीक्षा करनी पड़ती है | पेड़ को पानी से सींचते-सींचते एक फल जरुर मिलता है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/11522994

मीरा के लिए सदगुरु किसके समान है?​

Answered by nimish014
1

Answer:

इसका शिल्प सौन्दर्य स्पष्ट कीजिए

Similar questions