Hindi, asked by yuvi866845, 7 months ago

अँसुवन जल सिंची-सिंची प्रेम-बेलि बोईमीरा की लगन लागी, होनी हो सो होई। पंक्तियों में कौन सा रस है- *

2 points

करुण रस

भक्ति रस

वियोग श्रृंगार

शांत रस

exam is going on
answer quickly plzz
no scam ​

Answers

Answered by shishir303
3

सही जवाब है...

► भक्ति रस

स्पष्टीकरण:

इन पंक्तियों में भक्ति रस प्रकट हो रहा है। भक्ति रस का स्थाई भाव रति होता है। भक्ति रस में ईश्वर के प्रति अनुभूति और अनुराग का वर्णन किया जाता है। अर्थात जिस काव्य में ईश्वर के प्रति प्रेम और भक्ति का प्रदर्शन किया जाए, वहाँ भक्ति रस की उत्पत्ति होती है। उपरोक्त पंक्तियों में मीराबाई श्री कृष्ण के प्रति अपने प्रेमभावों को प्रकट कर रही हैं और वे यह बताने की चेष्टा कर रही हैं कि उन्होंने श्रीकृष्ण की भक्ति किस प्रकार पाई है और उस व्यक्ति को पाने के पश्चात उत्पन्न आनंद का भी बखान कर रही हैं। इस कारण यहाँ पर भक्ति रस की उत्पत्ति हो रही है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

मिला कहाँ वह सुख जिसका स्वप्न देखकर जाग गया?  

आलिंगन मे आते-आते मुसक्या कर जो भाग गया ?  

कौन सा रस है?

https://brainly.in/question/8349220  

═══════════════════════════════════════════  

मन रे तन कागद का पुतला । लागै बूँद बिनसि जाय छिन में, गरब करे क्या इतना । इन पंक्तियों में कौन-सा रस है ?

https://brainly.in/question/25939052

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions