Hindi, asked by sujji3955, 7 months ago

(अ) सफलता विषय पर एक छोटा-सा निबंध लिखिए।​

Answers

Answered by ashwanikumarjaiswal5
3

Answer:

I can't understand your question

Answered by as0956694
4

Explanation:

जीवन में सफलता कौन नहीं चाहता ! हर व्यक्ति अपने जीवन में सफलता की ऊंचाई चढ़ना चाहता है। यह संसार भी ऐसे लोगों को याद रखता है जो इस दुनिया में सफल हुए हैं , जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में विजय पताका फहराई है । इस प्रतिस्पर्धा वाले युग में जीत से अधिक कीमती वस्तु शायद ही कोई होगी ।

एक बात तो पूरी तरह स्पष्ट है , संसार में हर व्यक्ति की जीतने की इच्छा होती है लेकिन जीतना इतना आसान नहीं है । जीतने के लिए कीमत चुकानी पड़ती है । वह कीमत होती है अपने जीवन का एक लंबा समय और कुछ लंबे समय में किया हुआ अथाह परिश्रम । किसी भी क्षेत्र में विजय प्राप्त करनी हो तो उसे समय देना पड़ता है , वह भी नियमित रूप से । ऐसा नहीं किया था ना कुछ करने का जो आए , कुछ दिनों तक पूरी ताकत से उसमें लगे रहे , फिर आलस में उसको अधूरा छोड़ दिया । plz mark me as brainlest and plz follow me

Similar questions