Hindi, asked by rs5992223, 2 months ago

(अ) सम्पादन का क्या तात्पर्य है?
(ब) वॉचडॉग पत्रकारिता क्या है?
(स) स्वतंत्र (फ्रीलांसर) पत्रकार के
(द) समाचार क्या है?​

Answers

Answered by arundhatirawat118
0

Answer:

1 सम्पादन का तात्पर्य किसी भी समाचार पत्र-पत्रिका के लिए समाचारों, लेखों का चयन, उसको क्रमबद्ध करना, सामग्री का प्रस्तुतीकरण निश्चित करना, संशोधित करना, उसकी भाषा, व्याकरण और शैली में सुधार एवं विश्लेषण करना और उसे पाठक के लिए पठनीय बनाना है।

2 वाच डॉग पत्रकारिता को खोजी पत्रकारिता भी कहते हैं। पत्रकार जब किसी नेता या प्रतिष्ठित व्‍यक्‍तित्‍व पर अपने पैनी नज़र से उसके भ्रष्‍टाचार का पर्दाफाश करता है और समाचार पत्रों या अन्‍य माध्‍यमों से उसे आम जनता तक पहुंचाता है तो ऐसी पत्रकारिता वाच डॉग पत्रकारिता कहलाती है। ... परम्परागत रूप से इसे वाचडॉग पत्रकारिता कहते हैं।

3 फ्रीलांसर पत्रकार मतलब स्वतंत्र पत्रकार। स्वतंत्र पत्रकार किसी भी निजी समाचार पत्र या चैनल के लिए काम नहीं करते हैं। किसी भी निजी संस्था के बंधन में काम नहीं करते हैं। स्वतंत्र पत्रकार अपनी इच्छा अनुसार अपना लेख या कॉलम या समाचार किसी भी निजी मीडिया संस्था को देकर अपना मेहनताना ले सकते हैं।

4 समाचार नवीनतम घटनाओं और समसामयिक विषयों पर अद्यतन सूचनाओं को कहते हैं, जिन्हें मुद्रण, प्रसारण, अंतर्जाल या अन्य माध्यमों की सहायता से आम लोगों यानी, पाठकों, दर्शकों और श्रोताओं तक पहुंचाया जाता है।

Similar questions