Hindi, asked by rajputneha9595, 20 days ago

(अ) श्रवण कौशल्य (1) शब्द लेखन - (4 में से 3) 1 विश्वास 2 समानता 3 योगदान 4 निर्माण​

Answers

Answered by shraddhaanuse98191
14

Answer:

) श्रवण कौशल्य (1) शब्द लेखन - (4 में से 3) 1 विश्वास 2 समानता 3 योगदान 4 निर्माण

Answered by franktheruler
11

श्रवण कौशल्य

दिए गए विषयो में से " विश्वास " विषय पर शब्द लेखन किया गया है

विश्वास

  • विश्वास पर दुनिया कायम है।
  • यदि विश्वास होता है तो इंसान पहाड़ को खोदकर भी रास्ता निकाल लेता है।
  • विश्वास के बल पर ही लोग सारे संसार पर विजय पा लेते है।
  • ये विश्वास ही तो था जिसके कारण हनुमान जी लक्ष्मण के लिए जड़ी बूटी लाने गए तो पूरा पर्वत ही उठा लाए।
  • विश्वास के बल पर ही सीता मैया इतने दिन अशोक वाटिका में रह पाई क्योंकि उन्हें विश्वास था कि एक न एक दिन श्री राम उन्हें लेने अवश्य आएंगे।
  • विश्वास के बल पर ही वानरों ने पत्थरों पर श्री राम लिखकर सेतु बनाया था व पत्थर भी तैरने लगे थे।
  • इसी प्रकार हम अपने जीवन के सभी कार्य उस परमात्मा पर विश्वास रखकर करेंगे तो अवश्य सफल होंगे ।
Similar questions