Hindi, asked by ekhlaquehussain5143, 1 year ago

A short essay on carrom in hindi

Answers

Answered by bhatiamona
279

कैरम बोर्ड

कैरम बोर्ड एक दिलचस्प खेल है. कैरम बोर्ड एक इन डोर(घर के अंदर वाला का खेल) वाला खेल. इस खेल को 2 लोग और 4 लोग भी टीम बना के खेल सकते है. कैरम बोर्ड में लाल ओर सफेद और काली गोटियां होती है. काली गोटी के 10 पोईन्ट्स होते और सफेद के 20 पोईन्ट्स और लाल रंग 50 पोईन्ट्स होते है. स्ट्राइकर से चलता है. स्ट्राइकर से हम गोटियां मारकर छिद्र मैं डालते है.बच्चे तो बच्चे, जवान और बूढ़े, हर किसी के लिए खेल के साथ वक्त बिताने का भी अच्छा जरिया भी है.

Answered by coolthakursaini36
129

                                       "कैरम बोर्ड"

कैरम बोर्ड एक बहुत ही मनोरंजनकारी खेल है । इस खेल में दो या चार लोग खेल सकते हैं। इस खेल को हर उम्र के व्यक्ति खेल सकते हैं। कैरम खेलने के लिए आपको किसी मैदान की जरूरत नहीं होती यह घर के कमरे में आसानी से खेला जा सकता है इस खेल पर मौसम का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। कैरम बोर्ड को बनाने के लिए प्लाईवुड का प्रयोग किया जाता है जिसका आकार वर्गाकार होता है। केरम गोटी और स्ट्राइकर के सहारे खेला जाता है । जिस में 9 गोटी काले रंग की और 9 गोटी पीले रंग की होती है एक गोटी लाल रंग की होती है जिसे क्वीन कहा जाता है।

Similar questions