A short essay on virat kohli in hindi
Answers
Answer:
mark it as brainly please
Explanation:
विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के प्रसिद्ध और जाने माने खिलाड़ी हैं। कोहली कुछ ही समय में सबके चाहिते खिलाड़ी बन गए और वह टीम इंडिया के कप्तान भी हैं। इन्हें भविष्य का सचिन तेंदुलकर माना जाता है।
विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में हुआ था इनके पिता जी का नाम प्रेम कोहली जो के एक वकील थे और माता सरोज कोहली गृहणी। आपका एक बड़ा भाई विकास और एक बड़ी बहन भावना है।
अपने अपनी स्कूल की शिक्षा विशाल भारतीय पब्लिक स्कूल और इंटर की पढ़ाई सवीयर्र कान्वेंट से की।
कोहली का बचपन दिल्ली के उतम नगर में बीता आप जब तीन वर्ष के थे तभी से आपने बल्ला हाथ में थाम लिया और घर में अपने पिता के साथ क्रिकेट खेला करते थे। क्रिकेट में इतनी दिलचस्पी देख उनके पिता को अंदाजा हो गया था के भविष्य में उन्हें किस रास्ते पे जाना है।
पड़ोसियों के कहने पर विराट के पिता ने आपका एडमिशन 9 साल की उम्र में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकैडमी में करवा दिया । क्योंकि उनके पड़ोसी ने उन्हें सलाह दी के विराट के टैलेंट को इस प्रकार गलियों में व्यर्थ ना करें।
सन 2006 में कोहली दिल्ली की टीम में रणजी का मैच खेल रहे थे करनाटिका टीम के विरुद्ध इस मैच के दुसरे ही दिन उनके पिता का देहांत हो गया। उस वक्त दिल्ली नाज़ुक स्थिति में था। करनाटिका की पहली पारी में 446 थे और दिल्ली की पहली पारी में 59 पर ही 5 विकेट गिर चुके थे। उस समय विराट कोहली क्रीज़ पर थे दुसरे दिन का खेल खत्म होने तक दिल्ली का स्कोर 103 रन था। विराट कोहली के कोच और साथी खिलाड़ियों ने उन्हें अपने घर जाने के लिए कहा किन्तु कोहली ने कहा के वो टीम के साथ खेलेगें। इस मैच में विराट ने 90 रन बनाए इसके बाद ही कोहली अपने पिता के अंतिम संस्कार पर गए।
विराट ने भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप में जीत दिलाई जिसमे वो भारतीय टीम के कप्तान थे। यह वर्ल्ड कप 2008 में मलेशिया में खेला जा रहा था।
विराट ने अपना पहला वन डे मैच श्री लंका के खिलाफ़ 18 अगस्त 2008 को खेला था।
इंडिया की तरफ से कोहली ने एक दिना मैचों में सबसे तेज़ सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्हने मात्र 52 गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सेंचुरी बनाई थी। IPL में कोहली बंगलौर की ओर से खेलते हैं और आपने सन 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ़ अपना पहला टेस्ट मैच खेला।
2013 में साऊथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपने शतकों के कारण आपको वन डे स्पेक्लिस्ट के नाम से भी जाना जाता है।
विराट कोहली (Virat Kohli) को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है सन 2012 में ICC ODI प्लेयर सन 2012 में BCCI के दवारा अंतराष्ट्रिय खिलाडी और 2013 में अर्जुन अवार्ड ने से सम्मानित किया गया।
शादी
विराट कोहली की शादी मशहूर फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से 11 दिसम्बर 2017 इटली में हुई कोहली और अनुष्का की पहली मुलाकात एक विज्ञापन में सन 2013 में हुई थी और सन 2014 में दोनों एक फूटबाल के मैच के दौरान एक साथ नजर आये थे
Cricket पर हिंदी निबंध पढ़िये
अक्षय कुमार का जीवन परिचय
जिराफ़ के बारे में अदभुत जानकारियां