Hindi, asked by zainabkhan27, 1 year ago

a short hindi slogan on varsha ritu​

Answers

Answered by akhil4486
0

मेघ आये बड़े बन-ठन के, सँवर के।

आगे-आगे नाचती – गाती बयार चली

दरवाजे-खिड़कियाँ खुलने लगी गली-गली

पाहुन ज्यों आये हों गाँव में शहर के।

पेड़ झुक झाँकने लगे गरदन उचकाये

आँधी चली, धूल भागी घाघरा उठाये

बांकीचितवन उठा नदी, ठिठकी, घूँघट सरके।

बूढ़े़ पीपल ने आगे बढ़ कर जुहार की

‘बरस बाद सुधि लीन्ही’

बोली अकुलाई लता ओट हो किवार की

हरसाया ताल लाया पानी परात भर के।

क्षितिज अटारी गदरायी दामिनि दमकी

‘क्षमा करो गाँठ खुल गयी अब भरम की’

बाँध टूटा झर-झर मिलन अश्रु ढरके

मेघ आये बड़े बन-ठन के, सँवर के।

Answered by SecretAgent
0

Hello friend,

This is your answer:-

Thank you bro,

Good bye and have a great day.

Attachments:
Similar questions