Hindi, asked by dragonfist, 1 year ago

A SHORT PARAGRAPH ON SAMAY NIYOJAN​

Answers

Answered by jasmine220164
12

समय का नियोजन अक्सर हमारी जिंदगी में हमें कहीं ना कहीं किसी ना किसी तरीके से समय का नियोजन करना ही होता है परंतु अगर हम समय को अपनी आदत में लाते हैं तो हमें कभी भी कोई परेशानी या दिक्कत नहीं आएगी तो हमें इसके लिए समय के बारे में जानना बहुत जरूरी है समय एक ऐसी चीज है जो एक बार चला जाए तो कभी वापस नहीं आता और यह भी कुछ इसी तरह है अगर हम किसी एक चीज को हमारी जिंदगी में समय नहीं देते हैं या फिर किसी एक चीज को हम अपनी जिंदगी का एक अहम हिस्सा समझ के समय ही समय देते हैं तू वह भी हमारे जीवन के लिए वह हमारे परिवार के लिए हानिकारक हो सकता है इसलिए हमें यानी बच्चों को अपने पढ़ाई खेल कूद व सभी चीजों को एक बराबर समय देना होगा तभी हम तन वमन वह दिमाग से स्वस्थ रह सकेंगे और हमारे समय का भरपूर इस्तेमाल हो सकेगा

धन्यवाद

मुझे आशा है कि यह आपके मदद आएगा

Similar questions