Hindi, asked by drprasen27, 9 months ago

a short story in hindi for reading day with morals please give me ans ​

Answers

Answered by dhimanshashibala
1

Answer:

The story you can ask from internet na.

Explanation:

मुर्गे का घमंड Moral Stories in Hindi

दो मुर्गे अन्य जानवरों के साथ एक फार्म पर रहते थे। एक मुर्गा बोला, “मैं सब जानवरों का राजा हूँ।” दूसरा मुर्गा उसकी बात काटते हुए बोला, “तुम नहीं, बल्कि मैं यहाँ का राजा हूँ।”

पहला मुर्गा थोड़ा समझदार था। इसलिए वह बोला, “हम दोनों लड़ाई की प्रतियोगिता रखते हैं जो इस लड़ाई में जीतेगा वही राजा बनेगा।”दूसरा मुर्गा सहमत हो गया।

फिर लड़ाई में पहला मुर्गा जीत गया। जीतने के बाद पहले मुर्गे ने अपने पंख फड़फड़ा के कहा, “आप सबने देखा हा होगा कि में कितनी बहादुरी से लड़ा हूँ।

मैं तो पहले से ही जानता था कि मे दुनिया का सबसे बलवान मुर्गा हूँ।” एक चील ने उड़ते उड़ते उस घमंडी मुर्गे की बात सुनी और नीचे आकर उस दबोचकर अपने घोंसले में ले गई।

Moral of The Story शिक्षा: घमंडी का सिर सदा नीचा होता है.

Please mark me as branliest

Answered by shatrughanvais28
0

बुक रीडिंग करना बहुत अच्छा चीज होता है और इसे हम लोग करते हैं पढ़ते वक्त और हमें करना भी चाहिए इसमें कुछ कुछ बोरिंग वर्ड भी होते हैं और कुछ मजाकिया वर्ड भी होते हैं और किसी पर टिके हम लोग हंसते भी हैं और इससे हम लोग कुछ सीखने पाते हैं और अगर हम लोग कोई भी करते हैं वो ख़त जो जो भाषा में करते वह भाषण तो सीख जाते हैं इसलिए वह हम लोगों से मिलते हैं कि मैं बुक रीडिंग करना चाहिए ताकि हम लोग कुछ सीख पाए उससे

Similar questions