Hindi, asked by Knowledgehero, 1 year ago

A short story in hindi using all viram chinh

Answers

Answered by Sakshi1769
4

नमस्ते! मैं हु x । तुमसे मिलकर अच्छा लगा। तुम कैसे हो ? मुझे तुम्हे कुछ बताना है , कल से परीक्षा शुरू होने वाली है :

पहला हिंदी है।

दूसरा विज्ञान का है ।

खेल-कूद की वजह से पढ़ नही पा रहा ; तुम्हे बताने के लिए लिखा ।

mark me brainliest.

Answered by bhatiamona
3

विराम चिन्ह पर कहानी  

विराम चिन्ह कहते को और देखने को बहुत छोटा सा है, लेकिन इसके बिना कोई भी वाक्य पूरा नहीं होता| वाक्य लिखते समय विराम को प्रकट करने के लिए लगाये जाने वाले चिन्ह को ही विराम चिन्ह कहते हैं। विराम चिन्ह  का ठहराव अथवा रुकना |

किसी भी भाषा को बोलते, पढ़ते या लिखते समय या किसी बात को समझाने के लिए अथवा भावों को स्पष्ट करने के लिए वाक्यों  के बीच में या अन्त में थोड़ा रुकना होता है और इसी रुकावट का संकेत देने वाले लिखित चिह्न विराम चिह्न कहते  हैं |

कहानी  

सेब बहुत अच्छा फल है |  वह स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा है।  .सेब बहुत स्वादित हाता है ।

सेब पेड़ पर उगता है । सेब खाने से हमे बिमारियों से लड़ने की ताकत आति ह़ै । सेब हरे और लाल रंग का होता है। सेब का जूस सेहत के लिए अच्छा होता है। सेब का मुरब्बा भी डाला जाता है।  सेब खाने से खुन साफ होता है और चेहरे पर रंगत आती है।  एनीमिया एक ऐसी बिमारी है जो सेब के सेवन ठीक होती है।  सेब में पाया जाने वाला फाइबर कोलेस्टरॉल को कम करता है।

Similar questions