a short story in Hindi using all viram chinh
Answers
Answer:
बिरजू एक मेहनती किसान था। उसे इसी वर्ष अपनी सयानी बिटिया मधु का ब्याह करना था । वह चिंतित था । उसकी मेहनत तथा अनुकूल मौसम के दम पर उसने अच्छी फसल बो दी ।
उसके सामने समस्या थी तो संसाधनों की ; इसके लिए उसकी पत्नी मुनिया उसे सलाह देती है । मुनिया कहती है -- "तुम अपने मित्र भोला से क्यूं नहीं मिलते ? उसनेे पिछले साल ही अपनी बेटी का ब्याह धूमधाम से किया था । उसकी पत्नी लक्ष्मी किसी कर्ज की बात कर रही थी।"
बिरजू कहता है "अच्छा ! पर अभी तो भोला की तबीयत ठीक नहीं है उसके यहाँ मैंने डॉ॰ ना.मे. (डॉक्टर नारायण मेहता) को देखा था | मुनिया कहती है - " जब तुम भोला से मिलने जाओ तो आते - आते कुछ सामान ले आना | "बिरजू पूछता है- जैसे ? मुनिया बोली "जैसे :- "राई -जीरा, हल्दी - मिर्ची, नमक - शक्कर, किराना - -वगैरह
शाम को बिरजू भोला के घर गया उसने भोला का हाल - चाल पूछा और संसाधनों के विषय में बात की | भोला ने उसे बैंक से ऋण लेने की बात बताई | दूसरे दिन 'धन-तेरस ' थी ; दोनों ने बैंक -अधिकारी के घर जाने का तय किया | इस तरह बिरजू की समस्या हल हो गई तथा उसकी बेटी का ब्याह हो गया |
Answer:
this is your answer
Explanation:
follow me