a story in hindi of 200 words of any moral
Answers
एक रात , मोहनदास को खबर मिली कि शहर मे उनके किसी परिजन की तबीयत खराब है और उनका वहाँ पहुँचना अत्यंत आवश्यक है । फिर क्या था , मोहनदास ने उसी समय , रात को ही शहर जाने का निश्चय किया । रात का वक्त होने कि वजह से बस, कार आदि उपलब्ध न हो सकी । मोहनदास ने अपनी साइकिल उठाई और शहर का रुख किया ।
ठंड के मौसम था और आधी रात का समय था ,और वे अपनी साइकिल पर ठंड मे ठिठुरते हुये जा रहे थे। तभी अचानक आगे सड़क के एक ओर से आवाज़ आई , " मेरी मदद करो , मेरी मदद करो .....कोई तो मेरी मदद करो .." मोहनदास ने देखा कि एक आदमी जो की बीमार और असहाय दिख रहा था ॥ सड़क किनारे बैठा रो रहा था । मोहनदास को देखते ही वह आदमी बोला मेरी मदद कीजिये ...मैं बीमार हूँ और भूखा -प्यासा भी हूँ ....मेरी मदद कीजिये ...मानवता के नाम पर कृपया मेरी मदद कीजिये...मोहन दास जो कि एक रहम दिल और परोपकारी आदमी थे,उन्होने उस व्यक्ति की मदद करने का फैसला किया |वे जैसे ही अपने साइकल पे टंगे बेग मे से खाना और पानी और खाना निकालने के लिए गए ....वह व्यक्ति अचानक से चाकू लेकर उनके पीछे आ गया |मोहनदास संभलते इतने मे उस व्यक्ति ने मोहनदास को पकड़ लिया और चाकू के दम पे मोहनदास के सारे पैसे लूट लिए और वो चोर साइकल लेकर भागने लगा तब मोहनदास ने प्यार से बोला की तुम ने बीमार और असहाय बनकर मुझे लूटा ये बात किसी ओर से मत कहना ...वरना लोगो का इंसानियत से विश्वास उठ जाएगा और लोग असहाय की सहायता करना छोड़ देंगे |उनकी इस बात को सुनकर चोर का आत्मापरिवर्तन हो गया और वह उनसे माफी मांगने लग गया |और उसने प्रण लिया की आगे भविष्य मे कभी चोरी नहीं करेगा |
एक समय की बात है, एक राजा ने एक पालतू बन्दर को अपने सेवक के रूप में रखा हुआ था। जहाँ – जहाँ राजा जाता, वह बन्दर भी उसके साथ जाता। राजा के दरबार में उस बन्दर को राजा का पालतू होने के कारण कोई रोक – टोक नहीं थी। एक गर्मी के मौसम के दिन राजा अपने शयन पर विश्राम कर रहा था। वह बन्दर भी शयन के पास बैठ कर राजा को एक पंखे से हवा कर रहा था। तभी एक मक्खी आई और राजा की छाती पर आकर
बैठ गयी। जब बन्दर ने उस मक्खी को बैठा देखा तो उसने उसे उड़ाने का प्रयास किया। हर बार वो मक्खी उड़ती और थोड़ी देर बाद फिर राजा की छाती पर आ कर बैठ जाती। यह देख कर बन्दर गुस्से से लाल हो गया। गुस्से में उसने मक्खी को मारने की ठानी। फिर वो बन्दर मक्खी को मारने के लिए हथियार ढूडने लगा। कुछ दूर ही उसे राजा की तलवार दिखाई दी। उसने वो तलवार उठाई और गुस्से में मक्खी को मारने के लिए पूरे बल से तलवार राजा की छाती पर मार दी। इससे पहले की तलवार मक्खी को लगती, मक्खी वहाँ से उड़ गयी। बन्दर के बल से किये गए वार से मक्खी तो नहीं मरी मगर उससे राजा की मृत्यु अवश्य हो गयी।
इसलिए कहते है कि मूर्ख को अपना सेवक बनाने में कोई भलाई नहीं!