Hindi, asked by tharunkrishna1611, 9 months ago

A story in hindi where the ending sentence has to be 'aaj ka dhin jaise-taise beeth gaya, na jane kal kya hoga' - so..based on the boring life in quarantine

Answers

Answered by bhatiamona
8

एक बार तीन दोस्तों ने जंगल की यात्रा की योजना बनाई। बरसात का मौसम था । एक दोस्त ने कहा कि हम मुश्किल में पड़ सकते हैं इसीलिए फिर कभी चलते हैं आज मौसम बहुत खराब है। दोनों दोस्तों ने उसकी बात नहीं मानी व यात्रा पर निकाल गए। अचानक से आँधी -तूफान के साथ बहुत तेज़ बरसात शुरू हो गई। उनका सारा सामान भीग गया । उनके पास खाने के लिए भी कुछ नहीं बचा। बड़ी मुश्किल से एक बरगद के पेड़ के नीचे आश्रय लिया।अंधेरा हो रहा था दो दोस्त बहुत ही डर गए थे । भूखे प्यासे पेड़ के नीचे ठंड से ठिठुर रहे थे। उनको अपने तीसरे दोस्त कि बात याद रही थी कि काश हमने उसकी बात मान ली होती और  आज इस यात्रा पर नहीं निकलते। दोनों दोस्तों एक दूसरे का चेहरा देख रहे थे । एक ने कहा आज का दिन जैसे तैसे बीत गया , न जाने कल क्या होगा ।

Similar questions