Hindi, asked by arthi2017739, 1 year ago

a summary of lucknowi andaaz class10 ncert lesson. and your doubts or questions on that lesson. can a story be written without a event, plot or a character ? according to you. language preferred : english or hindi.

Answers

Answered by Radhikapatel18
42
नमस्कार मित्र!

 

'लखनवी अंदाज' दो बातों को ध्यान में रखकर लिखी गई है; एक कि बिना कथ्य के कहानी का निर्माण किया जा सकता है, दूसरा कि समाज में विद्यमान सामंती वर्ग अपनी झूठी आन-बान के लिए एक नकली जीवन शैली को अपनाए हुए है। उनका यह व्यवहार उन्हें सबके आगे उन्हें हँसी का पात्र बना देता है।  लेखक को इस घटना से यह समझ आता है कि घटना और पात्रों के लिए घंटों सोचने से नई कहानी नहीं बनाई जा सकती है। वह तो ऐसे भी बन जाती है। लेखक ने नवाब साहब के तौर-तरीकों पर भी अच्छा व्यंग्य कसा है। देश को आज़ाद हुए बहुत समय हो गया है लेकिन आज भी ऐसे लोग विद्यमान है जो अपनी झूठी समांती दुनिया में जी रहे हैं। उनके लिए अपनी नकली आन-बान-शान उनकी जरूरतों से ज्यादा महत्वपूर्ण है। लेखक भली-भांति जानता था कि नवाब साहब बहुत भुखे थे। खीरे उन्होंने अपने खाने के लिए ही रखे थे। परन्तु लेखक द्वारा खीरे खाने से मना करने पर उनके अंहकार को चोट पहुँची थी। वह कैसे स्वयं को लेखक के आगे नीचा रख सकते थे। अत: उन्होंने खीरे खाने का जो तरीका निकला। वह उसके बनावटी शान का प्रत्यक्ष उदाहरण था।  

 

ढेरों शुभकामनाएँ!

Answered by tharushir200
16

We first need to know what a story is here.. A story is an elaborated description of an event..it may be real or imaginary...so actually in a story we tell someone wht happened...so for writing a story we need to know the event...about the character an event takes place with a character(s) only...so we need a character in a story

Similar questions