अ) तालिका को देखो। अगर तुम्हें हर चीज़ का क्षेत्रफल लिखना हो, तो तुम किस कॉलम को चुनोगे? सही (✓) का निशान लगाओ।
Answers
अ) तालिका को देख कर हर चीज़ का क्षेत्रफल उचित कॉलम में लिख कर सही (✓) का निशान लगा कर नीचे दर्शाया गया है ।
वर्ग cm → वर्ग m → वर्ग km
() रुमाल ✓(वर्ग cm)
(2) साड़ी ✓(वर्ग m)
(3) तुम्हारी किताब का पन्ना ✓(वर्ग cm)
(4) स्कूल की जमीन ✓(वर्ग m)
(5) एक शहर की कुल जमीन ✓(वर्ग km)
(6) कक्षा का दरवाजा ✓(वर्ग m)
(7) कुर्सी का आसन ✓(वर्ग cm)
(8) श्यामपट्ट ✓ (वर्ग m)
(9) भारत का झंडा ✓(वर्ग cm)
(10) जमीन जिस पर कोई नदी बहती है। ✓(वर्ग km)
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (क्षेत्रफल और घेरा) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15963024#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
नसरीना एक किसान है जो अपनी ज़मीन को अपने तीन बच्चों चुमकी, झुमरी और इमरान के बीच बराबर बाँटना चाहती है। वह ज़मीन को इस तरह बाँटना चाहती है कि हरेक के हिस्से में एक-एक पेड़ आ जाए। उसकी ज़मीन कुछ इस तरह दिखती है :
* क्या तुम जमीन को बराबर हिस्सों में बाँट सकते हो? करके दिखाओ कैसे बाँटोगे। याद रखो कि हरेक को एक पेड़ मिलना चाहिए। हर बच्चे की ज़मीन को अलग रंग से रँगो।
……….
https://brainly.in/question/15971760
ख) अपनी कक्षा के फ़र्श की लंबाई को मीटर में नापो। चौड़ाई भी नापो।
* तुम्हारी कक्षा के फ़र्श का क्षेत्रफल क्या है? ____ वर्ग मीटर
* तुम्हारी कक्षा में कितने बच्चे हैं? ____
* इसलिए एक वर्ग मीटर में कितने बच्चे बैठ सकते हैं? ____
* तुम्हें क्या लगता है, अगर आराम से घूम-फिर पाना चाहें तो एक वर्ग मीटर में कितने बच्चे होने चाहिएँ? ____
https://brainly.in/question/15970846
Answer:
Multiply the ones place digits 2 x 7 = 14. As this is larger than 9 so keep 1 above the tens place digit and place 4 below the line of ones place digit.