Hindi, asked by Jiya432008, 6 hours ago

अंत में dina के लिए कितनी जगह पर्याप्त थी? a.ढाई मीटर b.दो मीटर चाट मीटर d.तीन मीटर​

Answers

Answered by shishir303
0

सही (✓) विकल्प होगा...

✔ b.दो मीटर  

स्पष्टीकरण ⦂

✎... ‘आखिर कितनी जमीन’ पाठ में दीन एक संपन्न व्यक्ति था, जिसके पास पर्याप्त जमीन थी, लेकिन वह सरदार द्वारा दिए गए लालच में फंस गया और अधिक जमीन की चाह में अपने द्वारा नापी गई जमीन और अपने 1000 रुपये भी गवाँ बैठा।

इस पाठ में यह बताया गया है कि मनुष्य को जितना भी सुख मिलता है, उसे उतने में ही संतुष्ट रहना चाहिए। अधिक लालच करने से जो हमारे पास है, वह भी चला जाता है। दीना ने लालच में आकर एक दिन में अधिक से अधिक जमीन नाप कर अपने नाम करवानी चाही, लेकिन वह लालच में ऐसा नहीं कर सका, क्योंकि वह जमीन नापने के बाद समय पर वापस उस जगह पर नहीं लौट पाया, जहाँ पर लौटने की सरकार ने शर्त रखी थी। आखिर में उसे 2 मीटर जमीन ही नसीब हुई।  

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions