Science, asked by PragyaTbia, 1 year ago

अंतिम पंक्ति में बैठे किसी विद्यार्थी को श्यामपट्ट पढ़ने में कठिनाई होती है। यह विद्यार्थी किस दृष्टि दोष से पीड़ित हैं? इसे किस प्रकार संशोधित किया जा सकता है?

Answers

Answered by nikitasingh79
24

उत्तर :  

अंतिम पंक्ति में बैठे किसी विद्यार्थी को श्यामपट्ट पढ़ने में कठिनाई होती है। यह विद्यार्थी निकट दृष्टि दोष(Myopia)(short sighted Ness) से पीड़ित हैं। इसे आवश्यक क्षमता के अवतल लेंस के उपयोग से संशोधित किया जा सकता है।

निकट दृष्टि दोष(Myopia):  

इस दोष में व्यक्ति निकट रखी वस्तुओं को साफ देख सकता है परंतु दूर रखी है वस्तुओं को नहीं देख पाता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।

Answered by rajrishav2906
6

Answer:

यदि किसी विद्यार्थी को जो अंतिम पंक्ति में बैठा हूं श्यामपट्ट पढ़ने में कठिनाई होती है तो वह निकट दृष्टि दोष से पीड़ित होता है। इस दोस्त को संशोधित करने के लिए उसे अपने चश्मे में आवश्यक क्षमता के अवतल लेंस का उपयोग करना पड़ेगा।

Explanation:

निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति को कोई भी वस्तु को स्पष्ट देखने के लिए अपने चश्मे में उसे उचित क्षमता के अवतल लेंस का उपयोग किया जाता है।

Similar questions