अंतिम युद्ध - समास क्या है
Answers
अंतिम युद्ध का समास विग्रह होगा...
अंतिम युद्ध ➲ अंतिम है, जो युद्ध
समास का नाम ➲ कर्मधारण्य समास
✎...
कर्मधारय समास में पहला पद विशेषण का कार्य करता है तथा दूसरा पद उसका विशेष होता है अर्थात पहला पद उपमान तथा दूसरा पद उपमेय होता है।
‘अंतिम युद्ध’ इस पद में अंतिम एक विशेषण पद है, युद्ध एक विशेष्य है। इस कारण यहां पर कर्मधारण्य समाज से होगा।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और जानें —▼
निम्नलिखित सामासिक पदों का विग्रह कर समास का नाम लिखिए—
चौराहा,कमल नयन,पीतांबर, दृष्टि हीन,माता -पिता, पेट भर ,यथाशक्ति, पुरुषोत्तम, राजकुमार, लाल मिर्च, नीलकंठ, रात-दिन, महात्मा, त्रिकोण एवं भयाकुल ।
https://brainly.in/question/17676218
द्वंद्व समास के बीस उदाहरण दीजिये।
https://brainly.in/question/10432137
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○