Biology, asked by rajukepavan, 5 months ago

अंतः स्रावी ग्रंथियां क्या है इस पर निबंध लिखिए​

Answers

Answered by rahulkumar3232r
2

Answer:

मानव शरीर में बिना वाहिनी वाली कई ग्रंथियां होती हैं, जिनसे द्रव निकलकर सीधे रक्त में मिल जाता है। इन्हें एंडोक्राइन ग्लैंड्स यानी अंत:स्रावी ग्रंथि कहते हैं। इन ग्रंथियों से निकलने वाले द्रव हार्मोंस के कारण ही हमारा शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उन ग्रंथियों को कहा जाता है, जो अपने हार्मोन सीधे रक्तधारा में छोड़ देती हैं। इन अंतःस्रावी ग्रंथियों को पहले एक-दूसरे से पृथक् समझा जाता था, किंतु अब ज्ञात हुआ है कि ये सब एक-दूसरे से संबद्ध हैं और पीयूषिका ग्रंथि तथा मस्तिष्क का मैलेमस भाग उनका संबंध स्थापित करते हैं। अतः मस्तिष्क ही अंतःस्रावी तंत्र का केंद्र है।शरीर में निम्नलिखित मुख्य अंतःस्रावी ग्रंथियाँ हैं: पीयूषिका (पिट्यूटैरी), अधिवृक्क (ऐड्रोनल), अवटुका (थाइरॉइड), उपावटुका (पैराथाइरॉयड), अंडग्रंथि (टेस्टीज), डिंबग्रंथि (ओवैरी), पिनियल, लैंगरहैंस की द्वीपिकाएँ और थाइमस।

Similar questions