Science, asked by kishorram41971, 6 months ago

अंतःश्वसन के दौरान वायु-प्रवाह का सही मार्ग कौन-सा है?


(a) नासाद्वार → कंठ → ग्रसनी → श्वासनली →फेफड़े

(b) नासामार्ग → नासाद्वार → श्वासनली → ग्रसनी → कंठ- कूपिकाएँ

(c) कंठ → नासाद्वार → ग्रसनी → फेफड़े

(d) नासाद्वार → ग्रसनी → कंठ → श्वासनली → कूपिकाएँ

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...  

➲ a) नासाद्वार → कंठ → ग्रसनी → श्वासनली →फेफड़े

अंतःश्वसन के दौरान वायु-प्रवाह का सही मार्ग, नासिका ➩ नासाद्वार ➩ कंठ ➩ ग्रसनी ➩ श्वासनली ➩ फेफड़े

श्वास तंत्र जीवो में श्वास लेने का एक तंत्र होता है, इसके माध्यम से श्वास शरीर के अंदर जाती है। नासामार्ग यानि नथुने, कंठ, ग्रसनी, श्वासनली तथा फेफड़े यह सभी श्वसन तंत्र के प्रमुख अंग हैं। श्वास सबसे पहले नासा मार्ग यानी नथुनों के माध्यम से शरीर में प्रवेश करती है फिर यह मुंह में प्रविष्ट कर कंठ और फिर ग्रसनी के माध्यम से श्वास नली तक जाती है। वहाँ से फेफड़ों तक श्वास पहुंचती है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions