Hindi, asked by Sk01, 1 year ago

अंतरिक्ष यात्रा को लेकर दो मित्रों के मध्य संवाद लेखन

Answers

Answered by bhatiamona
12

राम: हाय रोहित भाई, कैसे हो आप.

रोहित: मैं ठीक हूँ, तुम बताओ.  

राम: भाई आप मुझे अंतरिक्ष यात्रा के बारे में बताओगे.

रोहित: हाँ जरूर बताऊंगा, पूछो क्या पूछना चाहते हो?  

राम:  जिसे अंतरिक्ष यात्रा क्या होती है? वहाँ कैसे जाते है आदि.    

रोहित: जब कोई इंसान अंतरिक्ष में जाता है तो उसे अंतरिक्ष यात्री कहा जाता है अंतरिक्ष यात्री को एस्ट्रोनॉट कहते है.  

राम: एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में क्या खाते हैं?

रोहित: अंतरिक्ष यात्री को खाने के लिए स्पेशल पैकेट स्पेस फूड दिया जाता है जिसमें सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं.  

राम: वहाँ कैसे सोते हैं?  

रोहित: अंतरिक्ष यात्रियों के लिए घर की तरह होता है. यहां भी चार दीवारें और एक छत होती है. जैसा एक फोन बूथ. इस रूम में अंतरिक्ष यात्री अपनी किताबें, लैपटॉप, कपड़े रखते हैं क्‍योंकि यही उनका छोटा ऑफिस होता है.

राम: भारतीय कोन-कोन गए हैं

रोहित: भारत के अब तक कुल 3 एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में गए हैं इनमें राकेश शर्मा, कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स शामिल है.    

राम: धन्यवाद भाई.

Similar questions