अंतर-पीढ़ी संघर्ष को रोकने के सुझाव दीजिए |
Answers
Answered by
0
Answer:
internet speed test Karo
Answered by
2
अंतर - पीढ़ी संघर्ष को रोकने के सुझाव नीचे दिए गए हैं।
जब दो पीढ़ियों के बीच , धार्मिक, तथा सामाजिक विचारो में अंतर हो तो उसे अंतर - पीढ़ी संघर्ष कहते है।
- आजकल की युवा पीढ़ी दादा दादी तो क्या, माता - पिता के विचारो से सहमत नहीं रहती। दोनों पीढ़ियों को एक दूसरे की बात समझनी चाहिए। माता - पिता को अपने बच्चों से मित्र की तरह व्यवहार करना चाहिए तथा युवाओं को भी यह समझना होगा कि उनके माता पिता अनुभवी है।
- नई पीढ़ी में दिखावा तथा बनावटीपन बहुत है, पुरानी पीढ़ी में दिखावा नाम की कोई चीज नहीं होती थी, इसलिए दोनों को एक दूसरे के साथ ताल - मेल बैठाना आवश्यक है। कुछ बातों मै माता पिता को अपनी सोच बदलनी होगी तथा कुछ बातों में युवा पीढ़ी को अपनी सोच बदलनी होगी।
- नई पीढ़ी आधुनिक विचारों की है , इसलिए वे माता -पिता का सम्मान नहीं करते, माता - पिता जब स्वयं उनके स्थान पर थे तो वे सभी बातें बड़ो से पूछकर करते थे तथा उनका सम्मान करते थे इसलिए वे अपने बच्चों से भी वही अपेक्षा रखते है । इसलिए आजकल की युवा पीढ़ी आधुनिकता भले अपनाए पर माता पिता का सम्मान करना न भूलें।
Similar questions