"अंतर पट खुलना" निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ बताइए-
a) प्रेम करना
b) ज्ञान प्राप्त होना
c) भेद खुलना
d) स्वागत करना
Answers
Answer:
please mark as brainlist
Explanation:
a) प्रेम करना
"अंतर पट खुलना" निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ बताइए-
a) प्रेम करना
b) ज्ञान प्राप्त होना
c) भेद खुलना
d) स्वागत करना
सही जवाब :
b) ज्ञान प्राप्त होना
व्याख्या :
अंतर पट खुलना इस मुहावरे का अर्थ है, ज्ञान प्राप्त करना।
जब ज्ञान प्राप्त हो जाता है तो ऐसा कहते हैं कि अंतर पट खुल गया है।
इस मुहावरे का अर्थ एवं वाक्य प्रयोग इस प्रकार होगा
मुहावरा : अंतरपट खुलना
अर्थ : ज्ञान प्राप्त करना
वाक्य प्रयोग : महात्मा बुद्ध ने राजपाट त्याग कर जंगलों में भटक कर अनेक वर्षों तक तपस्या की तब जाकर एक दिन उनके अंतर पच खुले और वह ज्ञानी बन गए।
मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं।
मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है।
मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/30990430
'हिन्दी की चिन्दी निकालना' मुहावरे का अर्थ है-
https://brainly.in/question/29758496
ह्रदय फटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग?