Business Studies, asked by Himanshukatoch5678, 1 year ago

अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय में समस्त उत्पादन अथवा उसके एक भाग का बाहय स्रोतीकरण एवं विपणन क्रियाओं पर ध्यान केंद्रित करने को कहते हैं:
(क) अनुज्ञप्ति (ख) फ्रेंचाइजिंग
(ग) ठेके पर विनिर्माता (घ) संयुक्त उपक्रम।

Answers

Answered by nikitasingh79
0

Answer:

अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय में समस्त उत्पादन अथवा उसके एक भाग का बाहय स्रोतीकरण एवं विपणन क्रियाओं पर ध्यान केंद्रित करने को कहते हैं : ठेके पर विनिर्माता

दिए गए विकल्पों में  से विकल्प (ग) ठेके पर विनिर्माता सही उत्तर है।  

Explanation:

इस विधि में दूसरे देश के निर्माता को वस्तु एवं सेवा के निर्माण संबंधी ठेका प्रदान किया जाता है। इसमें उत्पादन पर कोई नियंत्रण नहीं होता। इसमें हानि की दशा में स्वयं को हानि नहीं उठानी पड़ती।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

प्रवेश के निम्न माध्यमों में से किसमें घरेलू विनिर्माता फीस के बदले अन्य देश के विनिर्माता

को अपनी बौद्धिक परिसपत्तियों, जैसे पेटेंट एवं ट्रेडमार्क, को प्रयोग करने का अधिकार देता है I

(क) अनुसज्ञप्ति (ख) अनुबंध

(ग) संयुक्त उपक्रम (घ) इनमें से कोई भी नहीं।

https://brainly.in/question/12313745

दो अथवा दो से अधिक फर्मो द्वारा मिलकर एक नई व्यावसायिक इकाई का निर्माण, जोकि अपनी जनक इकाइयों से कानूनी रूप से स्वतंत्र एवं पृथक है, को कहते हैं।

(क)ठेके पर विनिर्माण (ख) फ्रेंचाइजिंग

(ग) संयुक्त उपक्रम (घ) अनुज्ञप्ति।

https://brainly.in/question/12313740

Similar questions