Social Sciences, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

अंतर स्पष्ट कीजिए-
(i) कृषि आधारित और खनिज आधारित उद्योग
(ii) सार्वजनिक क्षेत्र और संयुक्त क्षेत्र के उद्योग

Answers

Answered by nikitasingh79
17

Answer with Explanation:

(i) कृषि आधारित और खनिज आधारित उद्योग में अंतर

कृषि आधारित उद्योग :  

(1) इन उद्योगों का कच्चा माल कृषि से प्राप्त होता है।

(2) शक्कर उद्योग , वस्त्र उद्योग आदि कृषि पर आधारित उद्योग है।

खनिज आधारित उद्योग :  

(1) उद्योगों का कच्चा माल खनिजों से प्राप्त होता है।

(2) लोहा इस्पात, मोटर वाहन आदि उद्योग खनिजों पर आधारित उद्योग है।  

(ii) सार्वजनिक क्षेत्र और संयुक्त क्षेत्र के उद्योग में अंतर :  

सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग :  

(1) यह उद्योग सरकार के नियंत्रण में चलते हैं।

(2) इसमें सरकार निवेश करती है और लाभ हानि की वही जिम्मेदार होती है।

(3) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड इसका उदाहरण है।

संयुक्त क्षेत्र के उद्योग :  

(1) यह सरकार तथा किसी व्यक्ति अथवा व्यक्ति समूह दोनों के नियंत्रण में चलते हैं।

(2) इसमें सरकारी तथा निजी निवेश होता है और लाभ हानि की ज़िम्मेदारी संयुक्त स्वामित्व की होती है।

(3) मारुति उद्योग इस उद्योग का उदाहरण है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

सही उत्तर चिह्नित कीजिए - (i) सिलिकॉन घाटी अवस्थित है-

(क) बेंगलुरु में (ख) कैलिफोर्निया में

(ग) अहमदाबाद में (ii) कौन-सा उद्योग 'सनराइज़ उद्योग' के नाम से जाना जाता है?

(क) लोहा-इस्पात उद्योग (ख) सूती वस्त्र उद्योग

(ग) सूचना प्रौद्योगिकी (iii) निम्न में से कौन-सा प्राकृतिक रेशा है?

(क) नायलॉन (ख) जूट

(ग) एक्रिलिक

https://brainly.in/question/11142927

दिए गए स्थानों में निम्नलिखित के दो-दो उदाहरण दीजिए-

(i) कच्चा माल : ............. और .........

(ii) अंतिम उत्पाद : ............. और ......... (iii) तृतीयक क्रियाकलाप : ............. और .........

(iv) कृषि-आधारित उद्योग : ............. और .........

(v) कुटीर उद्योग : .............और ..............

(vi) सहकारिता : ..............और .............

https://brainly.in/question/11142925

Answered by Anonymous
15

Answer:

Explanation:(i) कृषि आधारित और खनिज आधारित उद्योग में अंतर

कृषि आधारित उद्योग :

(1) इन उद्योगों का कच्चा माल कृषि से प्राप्त होता है।

(2) शक्कर उद्योग , वस्त्र उद्योग आदि कृषि पर आधारित उद्योग है।

खनिज आधारित उद्योग :

(1) उद्योगों का कच्चा माल खनिजों से प्राप्त होता है।

(2) लोहा इस्पात, मोटर वाहन आदि उद्योग खनिजों पर आधारित उद्योग है।

(ii) सार्वजनिक क्षेत्र और संयुक्त क्षेत्र के उद्योग में अंतर :

सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग :

(1) यह उद्योग सरकार के नियंत्रण में चलते हैं।

(2) इसमें सरकार निवेश करती है और लाभ हानि की वही जिम्मेदार होती है।

(3) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड इसका उदाहरण है।

संयुक्त क्षेत्र के उद्योग :

(1) यह सरकार तथा किसी व्यक्ति अथवा व्यक्ति समूह दोनों के नियंत्रण में चलते हैं।

(2) इसमें सरकारी तथा निजी निवेश होता है और लाभ हानि की ज़िम्मेदारी संयुक्त स्वामित्व की होती है।

(3) मारुति उद्योग इस उद्योग का उदाहरण है।

Similar questions