अंतराष्ट्रीय सहयोग के संदर्भ मे एवं सामाजिक
परिषद की भूमिका एवं uplabdhiyo की समीक्षा
कीजिर
Answers
अंतर्राष्ट्रीय सहयोग प्रभाग पर्यटन मंत्रालय के महत्वपूर्ण प्रभागों में से एक है जोकि अंतर्राष्ट्रीय संगठनों जैसे संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ), एशिया एवं पैसेफिक के लिए आर्थिक एवं सामाजिक आयोग (ईएससीएपी), बहु क्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग हेतु बंगाल की खाड़ी की पहल (बीआईएमएसटीईसी); मेकोंग – गंगा सहयोग (एमजीसी); दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) और क्षेत्रीय सहयोग हेतु दक्षिण एशियाई संघ (सार्क) और दक्षिण एशियाई उप-क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग (एसएएसईसी) के साथ विभिन्न परामर्श एवं वार्ता संबंधी कार्य करता है।
यह प्रभाग पर्यटन के क्षेत्र में द्विपक्षीय/बहुपक्षीय सहयोग हेतु करार/समझौता ज्ञापन (एमओयू) के हस्ताक्षर हेतु अन्य देशों के साथ परामर्श एवं वार्ता करता है, अन्य देशों के साथ संयुक्त कार्यकारी समूह बैठकें आयोजित करता है और पर्यटन के विकास और संवर्धन के लिए वाणिज्य, संस्कृति, विदेश, नागर विमानन, वित्त, पेट्रोलियम आदि मंत्रालयों के साथ समन्वय से संयुक्त आयोग की बैठकों में भाग लेता है ।
I Think This Answer Is Helpful To You.