*अंतरवैयक्तिक (इन्टर्पर्सनल) संचार होता है:* 1️⃣ समूह के बीच 2️⃣ दो व्यक्तियों के बीच 3️⃣ अपने आप से ही
Answers
Answered by
2
can we be friends Sweety
Answered by
0
अंतर वैयक्तिक संचार होता है अपने आप से।
अतः विकल्प (3) अपने आप से सही है।
- अंतर वैयक्तिक संचार के द्वारा व्यक्ति को कल्पनातमक बातचीत का अवसर प्रदान होता है ।
- अंतर वैयक्तिक संचार में संदेश भेजने वाला तथा प्राप्त करने वाला व्यक्ति एक ही होता है।
- इस माध्यम के द्वारा व्यक्ति अपने भीतर संचार कर सकता है।
- कोई व्यक्ति आत्म चर्चा के रूप में अनकहे शब्दो को शामिल कर सकता है।
- इस प्रकार का संचार मनोवैज्ञानिक उपचार के रूप में भी कार्य करता है जिससे अपने निर्णय लिए जा सकते है तथा मन में चल रहे संघर्ष से भी निदान पाया जा सकता है।
Similar questions