अंततः मेरी जीत हुई , शीर्षक पर 60 से 70 शब्दों में लघु कथा लिखिए I कहानी में एक मोरल होना चाहिए I सबसे अच्छे उत्तर को ब्रैन्लीएस्ट मिलेगा I धन्यवाद
Answers
Answer:
वर्तमान समय में अगर हमें कुछ पाना है, किसी भी क्षेत्र में कुछ करके दिखाना है, जीवन को खुशी से जीना है, तो इन सबके लिए आत्मविश्वास का होना परम आवश्यक है। आत्मविश्वास में वह शक्ति है जिसके माध्यम से हम कुछ भी कर सकते है। आत्मविश्वास से हमारी संकल्प शक्ति बढ़ती है और संकल्प शक्ति से बढ़ती है हमारी आत्मिक शक्ति।
इमर्सन का कथन है- ''संसार के सारे युद्धों में इतने लोग नहीं हारते, जितने कि सिर्फ घबराहट से।' अतः अपने ऊपर विश्वास रखकर ही आप दुनिया में बड़े से बड़ा काम सहज ही कर सकते हैं और अपना जीवन सफल बना सकते हैं। मधुमक्खी कण-कण से ही शहद इकट्ठा करती है। उसे कहीं से इसका भंडार नहीं मिलता। उसके छत्ते में भरा शहद उसके आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम का ही परिणाम है
दुनिया में ईश्वर ने सभी को अनंत शक्तियां प्रदान की हैं। हर किसी में कोई न कोई खास बात होती है। बस, जरूरत है अपने अंदर की उस खास शक्ति को पहचानने की, उसे निखारने की। जो काम दूसरे लोग कर सकते हैं, वो काम आप क्यों नहीं कर सकते? अपने आप पर भरोसा कीजिए फिर दुनिया भी आप पर भरोसा करेगी।
अंततः मेरी जीत हुई ,
Explanation:
like and follow
marks of brainliest
सच्ची दोस्ती
कुछ सालों पहले जब मै स्कूल में थी तब मेरे कक्षा में एक लड़की हुआ करती थी जिसका नाम सिमरन था। उसे शायद मेरे और मेरे परम मित्र की दोस्ती पसंद नहीं थी। एक दिन उसने मुझसे आकर कहा की हमारी दोस्ती तुड़वा देगी। मैंने भी कह दिया की ये तोह होने से रहा क्यूंकि मेरी दोस्ती सच्ची है। उसने मुझे ये चुनौती दी और मैंने भी स्वीकार लिआ। कोशिश तोह उसने बहुत की परन्तु कुछ न हो सका और आखिर में हमारे दोस्ती की ही जीत हुई। इस घटना से ये ही सीख मिली की अगर आपके रिश्ते मज़बूत हो तो कोई बहार वाला कुछ नहीं कर सकता।
#SPJ2