अौंठो कथ। के र।रंश लेख
Answers
Answer:
बच्चे के जन्म लेने से पहले ही परिवार में उसके नाम को लेकर उत्सुकता बनी रहती है. परिवार के हर सदस्य होने वाले बच्चे के नाम अपने-अपने तरीके से सोचते हैं. दादा-दादी अपनी पसंद का नाम तो बच्चे की मौसी, बुआ या चाचा कुछ मॉडर्न नाम सोचते हैं. इन सभी लोगों द्वारा सुझाए गए नामों पर अब बच्चे का माता-पिता मंथन करते हैं, कि कौन सा नाम बेहतर होगा. अभी के जमाने में हर माता-पिता अपने बच्चे का नाम यूनिक, मीनिंगफुल और खूबसूरत रखना चाहते हैं. ज्यादातर लोग ऐसा नाम (Hindu Boy Name in Hindi) रखना चाहते हैं जिसमें माता-पिता की छवि झलके.
याद रहे कि नाम से ही व्यक्तित्व की पहचान होती है और नाम का हमारे व्याक्तित्व पर भी बहुत असर पड़ता है. बच्चे का नाम चयन करने से पहले यह याद रखें कि आपका बच्चा पूरी जिंदगी इसी नाम से जाना जायेगा. इसलिए बच्चे का नामकरण सोच-समझकर कर ही करना चाहिए. नाम ऐसा रखें कि बाद में आपके बच्चे को नाम की वजह से असहज महसूस ना हो.
Answer:
hope ans Mil Gya hoga apko