Hindi, asked by hemanthkumarraju143, 1 month ago

A) थिसा गोंड जन जाति के नृत्य का नाम हे B) गुसाडी C) कथाकली D) भरत नाट्यम​

Answers

Answered by pmohith2010
0

Answer:

read the question orperly

Answered by shishir303
2

सही उत्तर है...

➲ B) गुसाडी

✎... गुसाडी नृत्य गोंड जनजाति के लोगों द्वारा किया जाने वाला नृत्य है। गोंड जनजाति का प्रमुख नृत्य है। यह नृत्य गोंड जनजाति में किसी पर्व और किसी विशेष अवसर पर पर किया जाता है। गोंड जनजाति के नृत्य में गुसाडी नृत्य सबसे अधिक आकर्षक नृत्य है, जो दशहरे के बाद आरंभ होता है और दीपावली तक समाप्त होता है। गुसाड़ी एक विशेष प्रकार का परिधान होता है, जिसे गाँव के युवाओं द्वारा धार्मिक और सैद्धांतिक रूप से अपने गुरु के राज्याभिषेक पर 15 दिनों तक पहना जाता है। इस परिधान को पहन कर जनजाति के युवा एक ही स्थान पर रहकर एकाग्र चित्र से भक्ति में लीन रहते हैं और गुसाडी नृत्य याद करते हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions