अंधी आँखों से चमत्कार ,
किस राजा ने दिखलाया था ?
Answers
Answer:
इसका पूरा जवाब है ।
अंधी आंखों से चमत्कार पृथ्वीराज चौहान ने दिखाया था ।
Explanation:
बसंत पंचमी के दिन को पृथ्वीराज के शौर्य और वीर गाथा के लिए भी जाना जाता है । पृथ्वीराज चौहान ने बसंत पंचमी के दिन मोहम्मद गौरी को अंधी आंखों से मौत के घाट उतार दिया था । जिस तरह से पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गौरी का वध किया था वह किसी भी तरह से किसी चमत्कार से कम नहीं था ।
पृथ्वीराज चौहान
Explanation:
पृथ्वीराज चौहान जो कि चौहान वंश के भारतीय शासक रहे हैं ने बसंत पंचमी के दिन मोहम्मद ग़ोरी को मौत के घाट उतारा था । मोहम्मद ग़ोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच दो प्रमुख युद्ध हुए जिन्हे हम तराइन के युद्ध के नाम से जानते हैं। तराइन के प्रथम युद्ध में पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद ग़ोरी को बुरी तरह पराजित किया लेकिन उसे जिन्दा छोड़ दिया।
तराइन के द्वितीय युद्ध के दौरान मोहम्मद ग़ोरी ने पृथ्वीराज चौहान को हरा दिया और उसे अपने साथ अफगानिस्तान ले गया। मोहम्मद ग़ोरी ने पृथ्वीराज चौहान के शब्दभेदी बाण के बारें में काफी सुना था इसलिए उसने पृथ्वीराज चौहान की आँखे फोड़ दी और शब्दों के आधार पर निशाना लगाना को कहा। इस प्रकार जैसे ही मोहम्मद ग़ोरी बोला पृथ्वीराज चौहान ने अपनी अंधी आँखों से उस पर निशाना साधा और उसे मौत के घाट उतार दिया।
और अधिक जानें:
अंधी आँखों से चमत्कार किस राजा ने दिखलाया था ?
https://brainly.in/question/13657945