History, asked by arpitasahu1324, 10 months ago

अंधी आंखों से चमत्कार किस राजा ने धिकलाया था ?

Answers

Answered by bhatiamona
0

अंधी आँखों से चमत्कार पृथ्वीराज चौहान ने दिखलाया था...

Explanation:

पृथ्वी राज चौहान दिल्ली व अजमेर के एक राजपूत राजा थे। उनके और मुस्लिम आक्रमणकारी मोहम्मद गौरी के बीच 1191-1192 में तराइन के दो युद्ध हुए थे। पहले युद्ध में पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गौरी को बुरी तरह परास्त कर दिया था और अपनी उदरा हृदयता के कारण मोहम्मद गोरी को छोड़ दिया। मोहम्मद गोरी फिर अपनी हार का बदला लेने आ गया और तराइन के दूसरी पृथ्वीराज चौहान को छल और कपट से हराकर अपने साथ गजनी ले गया। वहाँ उसने पृथ्वीराज चौहान की  दोनो आँखे फोडकर अंधा दिया। पृथ्‍वीराज चौहान शब्‍दभेदी बाण चलाने के उस्‍ताद थे।

वह आवाज सुनकर तीर चला सकते थे। गौरी ने मृत्युदंड देने से पहले उनके शब्दभेदी बाण का कमाल देखना चाहा. पृथ्वीराज के मित्र और कवि चंदबरदाई भी वहाँ पहुंच गये थे। चंदबरदाई ने पृथ्वीराज को मुहम्मद गोरी की वास्तविक स्थिति की जानकारी दे दी और पृथ्वीराज गोरी की आवाज के आधार पर तीर चलाकर उसका वध कर दिया और अपने प्राण भी  दे दिये।

Similar questions