'अंधों में काना राजा’ पर एक कहानी लिखिए ।
Answers
आज तक यही नियम है कि मूर्खों में जो कम बुद्धि वाला होता है । उसे सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।
अंधों में काना राजा’ पर एक कहानी
एक बार एक गांव में विनय नाम का धनी व्यक्ति रहता था। उसे अपनी संपत्ति पर बहुत ही अभिमान था। एक दिन उसे एक सपना आया कि गांव में शेर आया । सुबह उसने सबको बताया और उसी रात को एक शेर गांव में आ गया । सभी उसकी इस बात के सच होने पर खुश हो गए व उसकी हर बात पर विश्वास करने लगे।
एक रात उसको सपना आया कि गांव में भूकंप आया है और बाढ़ से सब कुछ नष्ट हो गया। सुबह उसने सब को बताया वह मिलकर एक बहुत बड़ी नाव बनाई और सारा गांव उसी नाव में रहने लगा। देखते ही देखते 2 महीने बीत गए व गांव को कुछ नहीं हुआ। अंत में सभी लोगों को यह समझ आ गया कि यह तो अंधो में काना राजा वाली बात हो गयी। वह खुद तो बहुत बड़ा झूठा/ बेबकूफ़ था व उनको भी बेबकूफ़ बना दिया।