Hindi, asked by ronitkumar69657, 2 days ago

'अंधेपन की भाप' में कौन सा अलंकार है?​

Answers

Answered by shishir303
0

'अंधेपन की भाप' में कौन सा अलंकार है?​

➲ रूपक अलंकार

‘अंधेपन की भाप’ में रूपक अलंकार है।

⏩  रूपक अलंकार की परिभाषा के अनुसार जब किसी काव्य में उपमेय और उपमान के बीच की भिन्नता को मिटा कर उपमेय पर ही उपमान का आरोप कर दिया जाए और दोनों में अभिन्नता दर्शाई जाए तो वहां पर ‘रूपक अलंकार’ प्रकट होता है।

‘अंधेपन की भाप’ इस वाक्य में ‘अंधेपन’ रूपी उपमेय पर ‘भाप’ रूपी उपमान का आरोप कर दिया गया है, और दोनों में अभिन्नता दर्शा कर दोनों के बीच के भेद को मिटा दिया गया है, इसलिए यहाँ पर रूपक अलंकार प्रकट हो रहा है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions